कानपुरः जन सामना ब्यूरो। अपना दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजय प्रताप सिंह ने उप्र के मुख्यमन्त्री से मांग की है कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में संशोधन किया जाये।
श्री सिंह ने केन्द्रीय मन्त्री संतोष गंगवार के पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार 16 लाख कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में दो वर्ष बढाने जा रही है। इस बावत श्री सिंह ने कहा कि समय देश में लगभग 60 प्रतिशत युवा हैं और पिछली सरकार की गल्तियों की वजह से बेरोजगारी अपनी चरम सीमा है। वहीं कई वर्षो से सरकारी विभागों में भर्तियां ना के बराबर हुई हैं। इसका खामियाजा युवाओं को भरना पड़ रहा है। तमाम युवाओं की उम्र कानूनी रूकावटों की वजह से निकल गई ऐसे में 60 वर्ष से 62 वर्ष की सेवानिवृत्ति की उम्र्र करने से युवाओं पर कुठाराघात हो रहा है और इसका खामियाजा 2019 के चुनाव में उठाना पड़ेगा। इस बावत श्री सिंह ने सुझाव दिया है कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष कर दी जाये और ओवर एज होने वाले युवाओं को आयु में 2 वर्ष की छूट दी जाये। इससे लाखों युवाओं को फायदा मिलेगा। इस बावत पत्र केन्द्रीय व राज्य सरकार के कई मंत्रियों को भेजा गया है।