सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। आज के दौर में प्रदूषित वातावरण और दूषित खानपान को लेकर मनुष्यों के शरीर में विभिन्न बीमारियों ने अपना कब्जा कर लिया है। रोटरी क्लब सदैव जनसेवा के लिए तत्पर है। बीमारियों का कुछ लोग तो उचित उपचार करा लेेते हैं मगर कुछ लोग धन का आभाव होने के कारण बीमारी की जांच भी नहीं करा पाते। इसे ध्यान में रखते हुए रोटरी द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है। राटरी ने पोलियो जैसी घातक बीमारी को विश्व में जड से उखाडकर फेंकने का वीडा उठाया। अब पाकिस्तान जैसे देश में ही कुछ केस देखने को मिले है। मगर भारत पूरी तरह पोलियो मुक्त है।
यह विचार क्लब अध्यक्ष रोटे. रामबिहारी अग्रवाल, ने प्रकट किए। उन्होंने बताया कि प्रतिमाह की तरह इस माह की 11 तारीख दिन शुक्रवार को रोटरी क्लब आॅफ हाथरस के सौजन्य से आगरा अलीगढ रोड स्थित के.एल. जैन इंटर कालेज के सामने नारायण नर्सिंग होम मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें लगभग 125 मरीजों का परीक्षण कर विभिन्न बीमारियों को विशेशज्ञों ने निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं वितरित की। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. खुशबू बंसल ने महिला रोगियों का परीक्षण कर उन्हें उपचार के लिए उचित परामर्श दिया। तथा कुछ बीमारियों के लिए मुफ्त दवा उपलब्ध कराई। सिप्ला डा. रेड्डी व एल्वर्ट डेबिड के सहीयोग से निःशुल्क स्पाइरोमेट्री(स्वांस )रोगियों की जांच की तथा ब्लड शुगर, व सीरम यूरिक ऐसिड, गठिया आदि रोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया। वहीं ओम पैथोलाॅजी द्वारा एक्स-रे, एवं हीमोग्लोविन की जांच की गई। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डा. जितेन्द्र सोलंकी ने रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया। इस दौरान रोटे. दिनेश चंद्र वाष्र्णेय, रोटे. अरूण भार्गव, रोटे. दीपेश भार्गव, रोटे, धीरेन्द्र गांधी, रोटे. आयोग अग्रवाल, आदि का विशेष सहयोग रहा।