लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल ‘‘नंदी‘‘ ने कहा कि गोतमबुद्ध नगर जनपद में जेवर के निकट ‘‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट‘‘ का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में एक है, जिसे वर्ष 2000 में अवधारित किया गया था, किंतु 17 साल से लंबित चल रहे इस प्रोजेक्ट पर वर्तमान राज्य सरकार ने तत्परता से मात्र एक साल के भीतर साइट क्लीयरहेंस और इन प्रिंसिपल अप्रूवल प्राप्त करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट को सन् 2022 तक आपरेशनल कराने हेतु निर्धारित माइल स्टोन के साथ आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तरप्रदेश की छवि बेहतर करने के साथ-साथ निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। आज यहां राज्य सरकार की 4 इकाइयों- नागरिक उड्डयन निदेशालय, नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल उेवलपमेंट अथाॅरिटी द्वारा एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है जिसके माध्यम से एक एस पी वी को श्रवपदज टमदजनतम ब्वउंचंदल के रूप में गठित कर जेवर एयरपोर्ट के विकास के लिए अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी। प्रमुख सचिव, नागरिक उड्डयन, श्री एस0पी0 गोयल ने बताया कि इस डव्न् के उपरांत कंपनी का गठन कर भूमि अधिग्रहणध्क्रय की कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया कि नोडल एजेंसी यमुना एक्सप्रेस वे द्वारा कंसेशनयरध्विकास कर्ता के चयन के लिए बिड डाॅक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। जुलाई के अंत तक बिडिंग प्रक्रिया प्रारंभ करा दी जायेगी। निदेशक नागरिक उड्डयन, श्री एस0 एस0 गंगवार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की डी पीआर तथा टैक्नो इकोनाॅमिक्स फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट प्राइस वाटर हाउस कंसलटेंट कंपनी द्वारा तैयार की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार कुल 8 ग्राम की 1441 हेक्टेयर भूमि को क्रय / अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। इस भूमि पर कुल 4 चरणों में पीपीपी मोड पर लगभग 15754 करोड़ रूपए का निवेश किया जना संभावित है। इस प्रोजेक्ट में 2 रनवे बनाए जाएंगे। एयरपोर्ट की लक्षित पैसेंजर कैपेसिटी 6 करोड़ पैसेंजर प्रतिवर्ष तथा कार्गो की कैपेसिटी 40 लाख टन प्रतिवर्ष होगी।
Home » मुख्य समाचार » नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश का होगा सर्वांगीण विकासः मुख्य सचिव