कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के अनुपालन में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जनपद में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन करने, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं हेतु) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें (यथा-पाठयक्रम, शुल्क) भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक किये जाने की कार्यवाही पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना में 01 जून से 15 जुलाई तक एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में 01 जून से 30 जुलाई तक पूर्ण की जानी है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने देते हुए बताया कि जनपद के समस्त (नवीन मान्यता प्राप्त एवं पूर्व से मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित) शिक्षण संस्थानों को सूचित किया है कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक दशा में अपने लाॅगिन पासवर्ड से अपना मास्टर डाटा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अद्ययतन करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक कर लें, जिससे छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र अग्रसारित किये जाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।
Home » मुख्य समाचार » पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए करें आनलाइन आवेदन