कानपुरः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन की बैठक में अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें सोने पर कस्टम डयूटी को कम किये जाने और सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को रोके जाने सहित अन्य विषयों और समस्याआंे पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरूआत ईश वंदना के साथ हुई।
व्यापार में आने वाली समस्याओं को मुद्दों को लेकर सभी पदाधिकारी चिंतित दिखे। इस अवसर पर उ0प्र0 सर्राफा एसो के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र जैन ने कहा कि सोने पर बीआईएम संस्था द्वारा 20 प्रतिशत होल मार्क की ज्वेलरी को नही रखा गया है, जिससे व्यापारियों के नाराजगी है। उन्होने सोने पर बढी तस्करी के बारे में कहा कि एक प्रतिशत कस्टम की डयूटी को अब बढाकर दस प्रतिशत कर दिया गया है और इसी कारण सोने की तस्करी बढी है। उन्होने कहा कि अब सरकार को चाहिये कि जो कस्टम डयूटी बढी है उसे कम कर दे तो यह तस्करी रूक सकती है। उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि सर्राफा व्यापारियों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाये बढ रही है। बताया कि इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार से कई बार भेंट की जा चुकी है लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नही हो रही है। साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा की गयी।