हर गरीब के बच्चों को मिले इसका लाभ
कानपुरः जन सामना संवाददाता। कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य बनाने के साथ ही गरीबों तक इसकी पहुंच और इसका दायरा बढाने के साथ ही बेरोजगारी को दूर करने के लिए रविवार को ईबिज डाट काॅ द्वारा एक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बहुत से विद्यालयों के बच्चों तथा बच्चो के अभिभावको को इस उददेश्य के लिए प्रोत्साहित किया गया कि वह अपने बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान कराये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईबिज शिखर राज मिश्रा ने लोगों को रोजगार व उसे अत्पन्न करने के साथ ही भीड से अलग हट कर कुछ करने का संदेश दिया। उन्होन कहा भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान छीन लेती है। बताया संस्था पिछले 17 साल से इसी तरह हर रविवार को शहर में कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करती है। इस अवसर पर दीप्ति सक्सेना, नेहा बाथम, योगेन्द्र पाल, हर्ष नमन, श्वेता, आकांक्षा मिश्रा आदि मौजूद रहे।