गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की अभिनव पहल
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व युग दधीचि देहदान संथान द्वारा मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की एक अनूठी पहल की गयी। रविवार को भैरोघाट स्थित विधिुत शवदाह में भजन पूजन सहित अस्थि कलश बैंक में रखे ग्यारह अस्थि कलशो को भू-विसर्जित कर जन मानस को मांग गंगा मे अस्थि विसर्जन न करने का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर जगतवीर ंिसह द्रोण, विधायक नीलिमा कटियार, पं0 रामजी त्रिपाठी, शेष नाराया त्रिवेदी के साथ गायत्रीपरिवार के आचार्य ने मंत्रोच्चार करते हुए पूजन सम्पन्न कराया। सभी कलशो को ससम्मान गंगा तट के निकट भूमि में जौ, तिल, अक्षत आदिसे अभिषिक्त कर भू-विसर्जित किया गया साथ ही समय समय पर पूजन होता रहे इसक ाकरण यहां एक पीपल का वृक्ष भी आरोपित किया। कार्यक्रम संयोजिका माधवी सेंगर ने बताया कि यहां 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से शपदाह हेतु आने वालो से अपने प्रियजन की स्मृति में वृक्षारोपण शपथ-पत्र भरवाने का क्रम भी प्रारम्भ किया जा रहा है। संकल्प पत्र शवदाह गृह में उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में रविकानत वितारी, राजू मिश्रा, जय मिश्रा, मदन लाल भाटिया, शरद प्रकाश अग्रवाल, संजय भारती, शान्ति भषण यादव, गोपाल खन्ना, प्रकाष धवन, दिनेश यादव, विपिन बिहारी, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।