Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत टावर गाड़ने को लेकर खेत मालिक व कर्मियों में विवाद

विद्युत टावर गाड़ने को लेकर खेत मालिक व कर्मियों में विवाद

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। रविवार दोपहर परास क्षेत्र स्थित साईं पैलेस के करीब हाईवे रोड के किनारे प्रेम शंकर तिवारी उदित नारायण तिवारी ईश्वर चंद तिवारी व सुधीर चंद तिवारी के खेत में मूंग की फसल नष्ट कर साढ़ से कुरारा के बीच विछ रही 33000 वोल्ट हाईटेंशन लाइन के लिए टावर बेस का गड्ढा खोदने पर खेत मालको व विद्युत विभाग कर्मियों में झगड़ा हो गया। खेत मालिकों का कहना है। कि विद्युत विभाग ने बिना सूचना दिए और बिना नोटिस दिए उनकी मूंग की फसल नष्ट कर दी विवाद बढ़ने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने परास गांव निवासी प्रेम शंकर तिवारी ,उदित नारायण ईश्वर चंद्र शर्मा, मयंक कुमार 20 वर्ष को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक आरोपी खेत मालिको व एसडीओ बिजली निर्माण विभाग राजा राम कुशवाहा अवर अभियंता विजय कुमार के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही है।