हाथरसः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय डाक सेवक संघ के बैनरतले सातवें वेतन आयोग के लागू हो जाने के बाद भी ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से वेतनमान नहीं मिलने से आक्रोशित डाक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और आज भी डाक कर्मियों की जहां हड़ताल जारी रही वहीं दो डाक कर्मचारियों की गर्मी के कारण हालत बिगड़ गई और दोनों कर्मियों का उपचार धरना स्थल पर ही चल रहा है। डाक कर्मियों ने काम काज पूर्ण तरीके से ठप्प कर रखा है।
धरना की अध्यक्षता चैधरी राजन सिंह ने की तथा गर्मी में डाक कर्मचारी रवेन्द्र कुमार व आलोक कुमार मदनावत की हालत बिगड़ जाने पर उन्हें धरना स्थल पर ही उपचार दिलाते हुये बोतलें चढ़वाई जा रहीं हैं।
धरना में डा. सतीशचन्द शर्मा, गोपाल प्रसाद वर्मा, योगेश कुमार, सुरेशचन्द, बनीसिंह, श्यामबाबू शर्मा, राकेश शर्मा, राजेश कुमार जैन, वेदप्रकाश, सर्वेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, भगवती प्रसाद, कन्हीं सिेह, विजय सिंह, कारेसिंह, राजेन्द्र सिंह, मोहनसिंह, सत्यवीर, नेत्रपाल वर्मा, कमलसिंह, धर्मवीर सिंह, राजेनद्र प्रसाद वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार बनारस वाले व रामअवतार शर्मा आदि कर्मचारी शामिल थे।