Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मालवीय नगर में तडके से बिकने लगती है शराब

मालवीय नगर में तडके से बिकने लगती है शराब

⇒शराब के नशे में आये दिन होती है मारपीट की घटनायें
⇒पुलिस का मिला हुआ है संरक्षण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मालवीय नगर में सुबह होते ही छलकने लगते है। मदरा के जाम रहा चलते लोगो को शराबियों से सुबह से ही जुझना पडता है। जबकि प्रशासन द्वारा दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक शराब की दुकानों के खिलाने के आदेश किये है। लेकिन पुलिस की मनमानी के चलते सुबह से ही पैक बना शुरू हो जाता है।
बताते चले कि मालवीय नगर में शराब के ठेके पर आये दिन किसी ने किसी से झगडे के साथ मारपीट की घटनायें होनेा आम बात हो गयी है। दो पक्षो में विवाद होने पर मौके पर पुलिस पहुच जाती है। वही दोनो पक्षों से ले देकर मामले को वही शान्त करा दिया जाता है। जबकि झगडे मारपीट का मुख्य कारण क्षेत्रीय लोगो ने सुबह से लेकर देर रात्रि तक शराब की बिक्री बताया गया है। ठेके के अन्दर एक वृद्ध सेल मैन रहता है। जो तडके चार बजे से लेकर 12 बजे तक 80 रूपये का क्वाटर दोपहर बाद सरकारी रेट पर बिक्री करने की शिकायत क्षेत्रीय लोगो द्वारा की गयी। इतना ही नही सुबह होते ही शराब पीने वाले नाले किनारे लोगो से आये दिन झगडते देखे जा सकते है। विरोध करने पर सभा्रन्त लोगो को शराबियों का सामना करना होता है। आबकारी विभाग के साथ पुलिस प्रशासन ने अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया तो लोगो का कहना है कि कभी भी बडा हादसा हो सकता है। क्योंकि शराब के नशे में आये दिन बाहरी लोग क्षेत्र में निकलने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता भी कर दिया करते है।