⇒नो एंट्री गल्ला मंडी से निकला ट्रक
⇒उखाड़ा कोटला मौहल्ला में पूरा बिजली का खम्भा
⇒पुलिस ने पकड़ा-होता सड़क पर कोई भी वाहन तो हो जाता बड़ा हादसा
⇒घर जातीं महापौर भी लोगों से बिना मिले लौंटी वापस
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र गल्ला मंडी जो कि दिन में बड़े वाहनों ट्रक आदि के लिए नो एंट्री में आता है। अक्सर यहाँ से बड़े वाहनों का निकलना रहता है जिस पर पुलिस का भी कोई अंकुश नही रहता।
सोमवार को पुलिस की यही लापरवाही एक बड़े हादसे का सबब बनते बनते रह गई। गल्ला मंडी से निकले एक ट्रक ने कोटला मौहल्ले से निकलते समय गोपाल भवन के सामने एक विद्युत खम्भे को अपनी चपेट ने ले लिया। खम्भा पूरा उखड़ गयाए जो कि कुछ दूरी पर वाल्मीकि धर्मशाला के पास आकर गिरा। उसमे विद्युत करंट सुचारू था। जिस समय ट्रक से हिलगा खंभा वाल्मीकि धर्मशाला पर आकर गिरा उस समय अगर कोई वाहन या व्यक्ति आकर निकलताए तो शायद बचना मुश्किल होता। विद्युत खम्भा गिरने से कई घरों की चलती टीवी और कूलर भी बंद हो गए जो बाहर निकल आये। अगर अब भी पुलिस नही जागी तो फिर कब जागेगी। जब ये हादसा हुआ तभी रेलवे स्टेशन की तरफ से महापौर नूतन राठौर का वाहन वहां से निकला लेकिन खम्भा गिरा देख उनका वाहन उल्टे मुड़ते हुए वापस हो गयाए हालाकिं जैसे ही उनका वाहन आया लोगों ने सोचा मेयर उनसे मिलकर जाएंगी पर उनके बिना मिले जाने से लोग काफी निराश हुए।