कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जरौली फेस एम स्थित कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन एवम् पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ललित अरोड़ा ने की। प्रतियोगिता में बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। डॉ ललित अरोड़ा, स्कूल के चेयरमैन राजनारायण द्विवेदी, मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी, स्कूल की प्रिंसिपल शशि बाजपेयी, डॉ तान्या द्विवेदी और संतोष सिंह चैहान ने स्कूल परिसर में पौधे लगाए। पुनीत द्विवेदी के द्वारा बच्चों को पौधे देकर पुरस्कृत किया गया। राजनारायण द्विवेदी ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में बताया और सभी बच्चों से कहा कि वो अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं। डॉ ललित अरोड़ा ने बच्चों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान बताये और सभी को पॉलीथिन से दौर रहने को कहा। इस मौके पर स्कूल बच्चे व शिक्षक मौजूद रहे।