Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आमरण अनशन पर बैठे हैं ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी

आमरण अनशन पर बैठे हैं ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुहागनगरी में इन दिनों विकास कार्य ठप पड गए हैं। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी सममन्वय समिति के पदाधिकारी आमरण अनशन पर हैं। सचिवों ने मांग पूरी न होने तक आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान क्षेत्र के विकास कार्य भी ठप हो गए हैं। जिले भर के सभी सचिव विकास भवन के सामने आमरण अनशन पर बैठे हैं।
वार्ता करते हुए ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को नजर अंदाज कर रही है जबकि हमारी मांगें पूरी तरह से जायज हैं। जिन तीन सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए हमारे द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है। अन्य प्रदेशों में उन मांगों के अनुरूप ही काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान में तीनों मांगों को मान लिया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि प्रोन्नति की तीन स्टेज हैं। इनमें पहली 10 वर्ष की सेवा पूरी होने पर दूसरी 16 वर्ष और तीसरा प्रमोशन 26 वर्ष की सेवा पूरी करने पर मिलता है। शैक्षिक योग्यता स्नातक किए जाने और ओ लेवल कंप्यूटर का डिप्लोमा अनिवार्य करने की मांग की जा रही है। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के महामंत्री हरेन्द्र पाल सिंह बघेल और ग्राम विकास अधिकारी संघ के महामंत्री दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार को उनकी मांगें माननी पडेंगी। वह कोई गलत काम के लिए अनशन नहीं कर रहे हैं। अन्य प्रदेशों में जिस व्यवस्था के तहत काम कराया जा रहा है। उसी व्यवस्था के तहत प्रदेश में काम कराने की मांग की जा रही है। मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन जारी रहेगा।