Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शरबत पिलाकर यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

शरबत पिलाकर यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

कानपुरः विजय निगम। यशोदा नगर हाईवे के नीचे यातायात सप्ताह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात क्षेत्राधिकारी जगमोहन सिंह व एस आई राज नारायण के नेतृत्व में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही भीषण गर्मी में चलते हुए राहगीरों को शर्बत वितरण कर यातायात के नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर राहगीरों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी कि हम समस्त यातायात नियमों का पालन करेंगे।
हम बिना 18 साल की आयु पूर्ण किये तथा बिना वैध ड्राईविंग लाइसेंस प्राप्त किये किसी वाहन का संचालन नहीं करेंगे।
हम बिना हेलमेंट के दो पहिया वाहन नहीं चलायेंगे।
हम चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे और दूसरो को बेल्ट के प्रयोग के फायदे से अवगत भी करायेंगे।
हम हमेशा सुरक्षित तरीके से वाहन चलायेंगे।
हम सिंग्नल पार करते समय जेब्रा क्राॅसिंग का इस्तमाल करेंगे।
हम कभी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलायेंगे।
हम कभी वाहनों के साथ सड़क पर कभी स्टंट नहीं करेंगे।
हम तेज गति से वाहन नहीं चलायेंगे।
हम प्रत्येक दशा में ट्रैफिक सिग्नल का पालन करेंगे।
हम सदैव रेड लाइट (जेब्रा क्रासिंग) पर ही रुका करेंगे।
हम कभी नो इन्ट्री का इस्तमाल नहीं करेंगे।
यातायात क्षेत्राधिकारी के साथ टीम में राम नरेश सिंह, हेड कास्टेबल अरविन्द सिंह, राजीव सिंह चैहान, वी के मिश्रा आदि स्टाफ ने भूमिका अदा की।