Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमन, चैन व मुल्क की सलामती की मांगी दुआयेंः सजदे में उठे हजारों हाथ

अमन, चैन व मुल्क की सलामती की मांगी दुआयेंः सजदे में उठे हजारों हाथ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रमजान के पाक माह के बाद आज ईद-उल-फितर (मीठी ईद) की जनपद भर में भारी धूम मची है और ईद मनायी जा रही है। जबकि सुबह सही वक्त 8 बजे कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अदा की गई। इस मौके पर विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
ईद-उल-फितर के मौके पर आज कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर हजारों मुस्लिम भाईयों ने पूरे रीति रिवाज के साथ नमाज अदा की और शहर मुफ्ती मौहम्मद इमरान कासिमी ने नमाज अदा करायी तथा तकरीरें पेंश कीं। जबकि मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, सेक्रेटरी कुर्वानअली शहजादा, मौलाना आवाद, चमन बाबू, हाजी शाबिर अब्बासी, शकील अहमद, मौ. आबाद, जफर फोरमैन, चमन अली, यूसूफ पहलवान, काजी सलीम, इलियास खां, डा. रईस अहमद अब्बासी, मौहम्मद नजरू, मौहम्मद अकबर, मा. जहीर अहमद, हाजी इकबाल, हाजी कमर अहमद, बिलाल अहमद, बाबर खान, पप्पी हुसैन, मौहम्मद आबिद, मौहम्मद जाकिर, हाजी दीन मौहम्मद, चांद कुरैशी, मुश्ताक अहमद, बाहिद अहमद, गुलशेर खां, सौबी कुरैशी, मुवीन अहमद खान, इशाक बाना आदि ने ईदगाह की व्यवस्थाओं को संभाला।
इस मौके पर मुस्लिम भाईयों के हजारों हाथ अल्लाह ताला की इबादत में उठे और दुआयें कीं। सभी ने एक साथ मुल्क और सूबे में अमन, चैन तथा सभी को बरकत नफरत को दूर करने, गुनाहों को माफ करने, सभी की समस्याओं को हल करने, गलत मुकद्दमों में फंसे लोगों को रिहाई देने तथा वतन में प्यार मौहब्बत व सलामती की दुआयें कीं। साथ ही यह भी दुआयें की कि हमारे देश को किसी की बुरी नजर नजर न लगे और देश में शांति का माहौल बना रहे तथा फिरकापरस्त ताकतों को पनपने नहीं दें आदि की दुआयें की गईं।
इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के शिविर भी लगे और नेताओं ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी वहीं नगर पालिका के शिविर पर जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य, अपर जिलाधिकारी रेखा एस. चैहान, पुलिस कप्तान सुशील घुले, एसडीएम सदर अरूण कुमार, पालिकाध्यक्ष सीओ सिटी सुमन कनौजिया, तहसीलदार कमलेश गोयल, पालिका ईओ स्वदेश आर्य, सभासद विशाल दीक्षित, सुरेश चैधरी आदि मौजूद थे और मुस्लिमों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
बसपा के शिविर पर जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, जिलाध्यक्ष डा. बी.डी. सिंह, दिनेश देशमुख एड., मनोज सौनी, लल्लन बाबू एड., ब्रजमोहन राही एड., शौबी कुरैशी, वीरी सिंह कर्दम, डा. सतीशचन्द्र, ठाकुरदास, अखिलेश कुमार, भारत सिंह, सोनू, विधाता सिंह, योगेश कुमार आदि ने मुस्लिमों से मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
समाजवादी पार्टी के शिविर पर पूर्व जिला महासचिव हाजी फजलुर्रहमान, विजय सिंह प्रेमी, कामरेड गिरीश, ताजेन्द्र निम, ईश्वरी प्रसाद, विकास गुप्ता, शिवकुमार वाष्र्णेय व डा. राधेश्याम रजक, अनिल वाष्र्णेय आदि ने मुस्लिमों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
कांग्रेस के शिविर पर जिला अध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित, ऋषि कौशिक, कृपेन्द्र सिंह चैहान, शहराध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, अवधेश बख्शी, ललतेश गुप्ता, कुर्बान अली शहजादा, सत्यप्रकाश रंगीला, बाल किशन नरूला, सरदार सुरजीत सिंह, इकबाल अहमद सौंखिया, मोहम्मद तौसीफ, बबलू खान, मोहम्मद साकिब, कपिल नरूला, विष्णु कुमार, अनुज संत, चरन सिंह, चांद कुरैशी, ललित कुमार आदि ने मुस्लिमों से मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
पीस पार्टी के शिविर पर जितेन्द्र कुमार गुप्ता, सुनील कुशवाहा, विरजो कुशवाहा, सौदान माहौर, गुलाम मौहम्मद, भगत सिंह कुशवाहा, अंसार खान, जिया उल हसन, रियाजुद्दीन, निजामुद्दीन, मा. रज्जाक, हाफिज खालिज, हाजी सहूद आलम, राजू मास्टर, आकिब सैफी, साजिद सैफी, जाहिद सैफी, आमिर सैफी, आसिफ सैफी, लाला पहलवान, सुनहरी कुशवाहा, इमरान सलमानी, रिहान खान, सलीम होण्डा, फईम चैधरी, अफजाल खान, विष्णु कुशवाहा, प्रकाश शर्मा, मुवीन अहमद, मौहम्मद आरिफ, समीर खान, दबीर खान, जमीर खान, मुसीर खान आदि ने मुस्लिमों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
ईद उल फितर की नमाज समापन हो जाने के बाद कडी सुरक्षा व्यवस्था व शहर की मुस्लिम बस्तियों व ईदगाह पर विशेष सफाई इंतजामों के लिए मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद ने प्रशासन व पुलिस प्रशासन तथा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के सहयोग पर आभार जताया। ईद उल फितर के मौके पर जहां कडी सुरक्षा व्यवस्था कर यातायात को बंद कर दिया गया था वहीं ईदगाह के आसपास के घरों की छतों पर पुलिस फोर्स तैनात थी और सडकों पर जगह-जगह वैरीकैडिंग लगाई गई थी वहीं कोतवाली प्रभारी जसपाल पंवार सुरक्षा व्यवस्था का घूम घूमकर जायजा लेते रहे जबकि पालिका प्रशासन द्वारा विशेष सफाई कराकर चूना छिडकाव व पीने के पानी के मोबाइल पानी एटीएम खडे कराये गये थे।