Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हजारों ने किया सदजा सलामती के लिए की दुआ

हजारों ने किया सदजा सलामती के लिए की दुआ

सासनी, जन सामना संवाददाता। ईद-उल-फितर की नमाज सुबह नौ बजे आगरा अलीगढ रोड स्थित ईदगाह पर की गई। हजारों मुस्लिमों ने सजदा करते हुए मुल्क और कौम की सलामती के लिए दुआ की। इंतजामियां कमेटी ईदगाह कब्रिस्तान द्वारा ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह पर अता कराते हुए 153 साल पुरानी परंपरा को कायम किया। ईदगाह पर हजारों मुस्लिमों ने सजदा किया। नमाज के बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया। ईद की नमाज इमाम हाजी मुबारिक अली ने अता कराई। वहीं नूरी मस्जिद में इमाम उमर नूरी ने नमाज अता कराकर मुल्क और कौम  के सलामती की दुआकी। इस दौरान मौ0 याकूव खाँ, शाहिद खाँ, जवाहर खाँ, यूनिस खाँ, हाजी जफरूद्दीन खाँ, अयजद खाँ, शमीम खाँ, जुम्मन खाँ, इन्तजार खाँ, सुलेमान खाँ, इरफान खाँ, इदरीश खाँ, मुगले आजम, हाजी अनवर, हाजी इस्लाम, हाजी राजू खाँ, इरफान (गर्रा) हाजी बाबू खाँ, वकील अल्वी, साविर खाँ, मेव शकील खाँ, मेव शव्वीर कुरैशी आदि लोग मौजूद थे।