एसडीएम को निर्देश दिये कि युद्धस्तर पर करें कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे निर्वाचन संबंधी कार्य जो कि समय-समय पर मुख्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश द्वारा दिये जाते है जिन्हे भली भांति जानकर समयवद्ध तरीके से पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन/भ्रमण कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में युद्धस्तर पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि 1 जून से 30 जून 2018 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर पुनरीक्षण सर्वेक्षण अपने दिशा निर्देश में सकुशल सम्पन्न कराने के बाद बीएलओ के पास अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर अंतिम प्रकाशित पुर्नमुद्रित मूल निर्वाचक नामावली एवं पूरक सूची-1 का उपयोग करते हुए बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है। अर्ह दिव्यांग मतदाताओ के श्रेणीवार चिन्हांकन एवं उनके नाम शामिल किये जाने की कार्यवाही के विषय में जिला विकलांग कल्याण अधिकारी से दिव्यांगों/दिव्यांग पेशनर्स की सूची, मुख्य चिकित्साधिकारी/चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांगों को जारी प्रमाण पत्रों की सूची तथा उपरोक्त स्त्रोतों से भी दिव्यांग जनों के संबंध में सूचनायें प्राप्त करते हुए उसकी सूची ग्रामवार/क्षेत्रवार प्रथक कर क्षेत्रीय बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर ली जाये के संबंध में भी संबंधित को उचित दिशा निर्देश दे दिये गये है।
कलेक्टेªट नवीन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन किये जाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी , जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को उचित दिशा निर्देश देते हुए युद्धस्तर पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। वही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन तथा मतदेय स्थलों के संभाजन की भी विस्तृत जानकारी दी तथा उनके सुझावों को भी सुना। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि घर-घर भ्रमण के दौरान श्रेणीवार चिन्हांकन करते हुए प्रथक से इसकी सूचनायें श्रेणीवार तैयार करते हुए अनुपस्थिति किया जाये यदि भ्रमण के दौरान अर्ह दिव्यांग व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावलियों में किसी कारणों से शामिल नही किया जा सका है तो उसमें फार्म 6 भरवाकर नियमानुसार कार्यवाही कर लिया जाये। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह ने विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सीएमओ डा0 हीरा सिंह, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, सभी एसडीएम, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बलवीर सिंह यादव, श्याम बिहारी शुक्ल, ज्ञानचन्द्र संखवार, सुरेश सक्सेना आदि आदि भी उपस्थित रहे।