फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रोजेक्ट दीदी ने आठ जोडों को खुशियां लौटा दीं। सदस्यों द्वारा की गयी कवायद के बाद सभी दंपती खुशी खुशी अपने अपने घरों को लौट गए। सलामती के लिए दीदी के सदस्य समय-समय पर खैर खबर लेंगे। इसके साथ ही अन्य मामलों में अग्रिम तिथि निर्धारित की है। रविवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र के निर्देशन में 86 मामलों से संबंधित दोनों पक्षों को तलब किया था। 23 मामलों में एक पक्ष के लोग उपस्थित हुए, जबकि 14 मामलों से संबंधित दोनों पक्ष आए। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सदस्यों द्वारा दोनों पक्ष के सभी जोडों के मामलों की सुनवाई करने के बाद सात जोडों का सुलहनामा कराया गया। जिनमें श्रीमती सोनम पत्नी हुसैनी कोहीनूर रोड रामगढ, श्रीमती आरती पत्नी भोले मटामई मटसेना, श्रीमती रानी देवी पत्नी प्रमोद कुमार कुतकपुर चनौरा रामगढ, श्रीमती शबाना पत्नी गुलशन विलाल नगर, श्रीमती नसरीन पत्नी सिकन्दर ताडो वाली बगिया, श्रीमती कृति मिश्रा पत्नी विपिन मिश्रा अरांव सिरसागंज, श्रीमती मेघा यादव पत्नी सुनील यादव विजयपुरा मटसेना फिरोजाबाद है। इस दौरान प्रोजेक्ट दीदी प्रभारी श्रीमती गीता सिंह, कास्टेवल मिथलेश, ऊषा, सन्तोष कुमार, राजवीर सिंह व काउन्सलर्स नरेन्द्र कुमार राठौर, प्रदीप शर्मा, संजीव वर्मा, राहुल जैन, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।