कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। शतचंडी यज्ञ के प्रथम दिन गुरुवार सुबह स्वामी 1008 करण दास महाराज के नेतृत्व में कुष्मांडा देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर व क्षेत्र के भारी संख्या में महिलाओं बच्चों व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया, कलश यात्रा कानपुर रोड से होते हुए वापस भ्रमण करते हुए वापस कुष्मांडा देवी मंदिर में आकर समाप्त हो गई। जहां पर स्वामी जी द्वारा मंत्रोच्चारण के द्वारा अग्नि प्रकट कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया तथा अपराहन 4ः00 बजे से भागवत कथा का आयोजन संपन्न हुआ रात में रासलीला का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं भक्तों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण त्रिवेदी, आशु तिवारी, अनिल त्रिवेदी, साजन मिश्रा, पुनीत दीक्षित, विशंभर, रिंकू शुक्ला, दुर्गाचरण, विमल मिश्रा, सुरेश तिवारी, मनोज अवस्थी, जीतू मिश्रा, उपेंद्र, बाबूराम पांडे, मनीष बाजपेई, राकेश मिश्रा, राजू गुप्ता आदि कार्यकर्ता व्यवस्था संभालते रहे।