Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने दी परस्पर हार्दिक बधाई

चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिकारियों ने दी परस्पर हार्दिक बधाई

डीएम के आहवान पर अधिकारी, कर्मचारी प्रातः से ही माती स्टेडियम में हुए जमा
मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष ने हार्दिक बधाई देकर सुख और समृद्धि की कामना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये थे कि जनपद में आयोजित जिलास्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को स्पोर्ट स्टेडियम माती में सभी विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारी व कर्मचारी अनिवार्य रूप से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रातः 6 बजे स्पोर्ट स्टेडियम माती सिविल लाइन निकट पुलिस लाइन में समय से उपस्थित होकर चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें इस क्रम में कर्मचारी व अधिकारियों आदि की भारी भीड प्रातः से ही स्टेडियम में जमा हो कर योग में में प्रतिभाग किया। इस पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने जनपदस्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रेसप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम शिवशंकर गुप्ता, विद्याशंकर सिंह, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, एसीएमओ डा0 बीपी सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, सीटीओ केके पाण्डेय ने चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए सुख, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि योग जीवन को एक विशिष्ट गहराई प्रदान करती है। जीवन में भारत को आध्यात्मिक राष्ट्र व विकासशील राष्ट्र बनाने का संकल्प सरकार द्वारा लिया गया है। भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि योग दिवस में शामिल होकर भारत को स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध व सुन्दर बनाने में आगे आये। योग करने से मन को शांति मिलती है तथा सकारात्क व रचनात्मक दिशा में कार्य होने के साथ ही नई ऊर्जा का संचार होता है। चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा ने सभी को चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सुख और समृद्धि की कामना की है।
सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक निर्मला संखवार, विनोद कटियार, प्रतिभा शुक्ला अजीत सिंह पाल, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, जिलापंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने भी जनपदवासियों को चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख और समृद्धि की कामना की है। जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि योग स्वास्थ्य और कल्याण के समग्र्र दृष्टिकोण को चित्रित करता है तथा व्यक्ति को स्वस्थ्य बनाने व आगे बढ़ने मे मददगार होता है। जिलास्तर के योग कार्यक्रम के साथ ही सभी ब्लाक, तहसील, मुख्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम शिव शंकर गुप्ता, आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा करो योग रहो निरोग सूत्रवाक्य योग के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए होर्डिंग स्टेडियम, कलेक्टेªट आदि स्थलों पर लगी जो करो योग रहो निरोग का संदेश देती हुई चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के प्रति आमजन को जागरूक करती हुयी प्रतीत हुई। मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के सदस्य पदाधिकारी हनुमान गुप्ता, संजय दीक्षित, हरीशंकर श्रीवास्तव, अनुराग शुक्ला, अरविन्द शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, विजय शंकर कौशल, रामनरेश त्रिपाठी, चन्दसेन भारती, अनूप सचान, योगेन्द्र यादव, आशुतोष शुक्ला, गोपाल बाबू विश्नोई व जनपद के वरिष्ठ समाचार प्रतिनिधि उपदेश पाण्डेय, अंकित त्रिपाठी, अजय कुमार दीक्षित, मनीष मिश्रा, अंजनी पाण्डेय, रविकान्त दुबे, रविन्द दुबे, करूणासागर दुबे, अजय तिवारी, रोहित शुक्ला, पीयूष दीक्षित, रणविजय शर्मा, संजय राजपूत, त्रिरूपरेश अवस्थी, मंयक शुक्ला, वीरेन्द्र शर्मा, राहुल राजपूत, अमित कुशवाहा, रियाज अहमद, गौरव राठौर, कमला कटियार, ज्योति शुक्ला, लखन पाण्डेय, प्रिया गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, रामशंकर वर्मा, बृजेन्द्र गुप्ता, संदीप गौतम, रमाकान्त गुप्ता, गौरव शुक्ला, यासीन अली आदि ने भी हार्दिक बधाई दी है।