सासनी, जन सामना संवाददाता। कन्या गुरुकुल महाविद्यालय ,हाथरस में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के नियंत्रणाधीन 10 दिवसीय निःशुल्क सरलसंस्कृतसम्भाषणशिविर का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षिका सरिता शर्मा (केंद्र प्रमुख हाथरस)सहायक प्रशिक्षिका तन्मनानाथ के नेतृत्व में दिया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की मुख्याधिष्ठात्री डा. पवित्रा शर्मा ने बताया कि बारह दिन तक चलने वाले इस कार्रक्रम का अयोजन 15 जून से 24 जून तक चलेगा। इसके साथ ही द्वितीय शिविर का दस दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरूकुल महाविद्यालय हाथरस के आई0टी0आई0 विभाग में किया 21 जून से 30 जून किया जा रहा है। जिसमें छात्राएं संस्कृत संभाषण का भरपूर ज्ञान अर्जित कर रही है।