हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित बैंक के बाहर खडे जेनरेटर में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। दमकल ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जेनरेटर चालक ने बैंक कर्मी पर बिना अनुमति के जेनरेटर को चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
बागला मार्ग गली भोजराज के निवासी सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा ने कहा है कि आगरा रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर जेनरेटर खडा है। बैंक से अनुबंध खत्म हो जाने के बाद भी सेट को यह कहकर वापस नहीं किया कि जल्द ही अनुबंध कराया जा रहा है। ऐसे में बिजली सप्लाई न होने से बैंक कर्मी ने इसे चालू कर दिया। इस कारण उसमें आग लग गई। इससे काफी नुकसान भी हुआ। उन्होंने मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।