Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अनिल कूलवाल ने प्रधानमंत्री को दुबारा भेजे पत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिये अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जबाव मांगते हुये कहा है कि देश में जनसंख्या इसी तरह विस्फोटक स्थिति से बढ़ती रही तो देश की मूल संस्कृति, मूल विचारधारा, देश के प्रतीक, देश की मूल आबादी विलुप्त प्रायः होकर इतिहास के पन्नों में कहीं सिमट जायेगी। कूलवाल ने पत्र में कहा है कि एक सुनियोजित तरीके से देश के अन्दर और बाहर षडयंत्र चलाया जा रहा है। एक समुदाय विशेष की आबादी तेजी से बढ़ रही है। चार साल में देश में जितने भी विकास हुये हैं, वह बढ़ती जनसंख्या की भेंट चढ़ गये हैं। सरकारी नौकरियों में 2 से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरी एवं समस्त सुविधाओं से वंचित करने की मांग कूलवाल ने की है। चाहें वह किसी भी समुदाय, क्षेत्र, भाषा, प्रांत का हो तथा वोट देने के अधिकार से भी वंचित कर दिया जाये और कानून में दंडित करने का भी प्रावधान होना चाहिये।