हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपदीय जनमंच के समन्वयक हरीश कुमार शर्मा एड. के निर्देशन में कानूनी सेवा केन्द्र, भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज आश्रम आनन्दपुरी, नीवो, स्वापो, हाथरस विकास मंच आदि के सहयोग से नगर पालिका परिषद हाथरस के समस्त 27 वार्डों में नागरिकों से स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश, अतिक्रमण, जलभराव तथा प्रदूषण के सम्बन्ध में प्रत्येक वार्ड में तथ्यात्मक व सामाजिक सर्वे कराया गया।
सर्वे में प्राप्त 115 नागरिकों के सुझाव आधारित सर्वेक्षण आख्या नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा एवं ईओ स्वदेश दीपक को सौंपकर मांग की गई कि हाथरस को स्वच्छता रेकिंग में उच्च स्थान दिलाने हेतु नागरिकों और नगर पालिका की पारस्परिक सहभागिता से व्यापक कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जिस पर दोनों ने पूर्ण सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर हरीश कुमार शर्मा, बीके शान्ता बहिन, बीके दिनेश, जे. पी. तिवारी, प्रदीप शर्मा, कपिल अग्रवाल, ब्रजेश वशिष्ठ, जयशंकर पाराशर, पं. ऋषि कौशिक, डा. वी. पी. वशिष्ठ, राधा कृष्ण शर्मा, मौ. फुरकान, मनु दीक्षित, वाला शर्मा, राहुल आदि मौजूद थे।