सासनी, जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत में अचानक एसडीएम ने निरीक्षण किया। जिसे लेकर नगर पंचायत अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। एसडीएम ने लंबित पडे कार्यों को लेकर नाराजगी जताई। बुधवार को एसडीएम अंजुम बी ने अचानक नगर पंचायत का निरीक्षण किया। एसडीएम को देखकर नगर पंचायत में कार्र कर रहे कर्मचारियों में खलबली मच गई। कोई काम में जुट गया तो कोई एसडीएम की खातिर करने में लग गया। एसडीएम ने अभिलखों को देखा तथा नगर पंचायत के बाहर खडे हो रहे वाहनों से यातायात में होने वाले अवरोध को लेकर काफी नारजगी जताईं एसडीएम ने अभिलेखों के रख रखाव तथा लंबित पडे कार्यों को लेकर नाराजगी जताते हुए लिपिक नरेन्द्र रावत को सख्त निर्देश दिए कि कार्रों को शीघ्र पूरा किया जाए। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारियों को भी नगर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। नगर पंचायत निरीक्षण के बाद एसडीएम शहर में निरीक्षण के लिए पहुंची जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की और शहर में बरसात को लेकर जल भराव वाले स्थानों के बारे में जानकारी ली। और उन स्थानों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। नगर में फैले कूडे को शीघ्र उठवाने के भी निर्देश दिए। कहा कि हर हाल में नगर गंदगी मुक्त होना चाहिए।