Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निराश्रित दिव्यांग जन अनुदान प्रस्ताव हेतु प्रस्ताव करें जमा

निराश्रित दिव्यांग जन अनुदान प्रस्ताव हेतु प्रस्ताव करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता दिये जाने की योजना विभाग के अन्तर्गत संचालित है। उन्होंने बताया कि निःशक्त व्यक्ति (सामान्य अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 के अन्तर्गत पंजीकृत प्रदेश के स्वैछिक संगठन जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा उक्त योजना हेतु पात्रता रखते हो, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://hwd.up.nic.in से प्रश्नगत योजना से सम्बधित दिशा-निर्देश व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते है। इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाओं से मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांग जन के लिए आश्रम गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु अनुदान प्रस्ताव विलम्बतम 01 सप्ताह के अन्दर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा किये जाते है।