Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीता पाल जनपद की पहली महिला ब्लैक बेल्ट डेन वन प्रमाण पत्र, ब्लैक कार्ड से हुई सम्मानित

सीता पाल जनपद की पहली महिला ब्लैक बेल्ट डेन वन प्रमाण पत्र, ब्लैक कार्ड से हुई सम्मानित

ब्लैक बेल्ट डेन वन प्रमाण पत्र व ब्लैक कार्ड व खूब सूरत कलेण्डर को देते हुए एडी सूचना

जनपद की ताइकांडो के क्षेत्र में सीता पाल को ब्लैक बेल्ट डेन वन प्रमाण पत्र व ब्लैक कार्ड जापान की एक प्रतिष्ठता संस्था से मिला
आत्मरक्षा के लिए ताइकांडो जैसी मार्शल आर्ट बहुत उपयोगी: एडी सूचना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर बाढ़ापुर रोड पर सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी की अध्यक्ष सीता पाल ने जापान के वल्र्ड तकाइवाडों हेड क्वाटर कुर्कीवोन के प्रेसीडेंट आफ कुर्कीवोन प्रथम डेन तकाइवान्डों प्रमोशन टेस्ट में उत्तीर्ण ब्लैक डेन वन प्रमाण पत्र से उत्तीर्ण हुई प्राप्त ब्लैक बेल्ट डेन वन प्रमाण पत्र व ब्लैक कार्ड को सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार से एक एकेडमी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त किया। प्रमाण पत्र को एकेडमी की अध्यक्ष सीता पाल उर्फ शीतल को देते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि आज के दौर में आत्मरक्षा के लिए ताइकांडो जूडो कराटे जैसी मार्शल आर्ट बहुत उपयोगी है तथा लड़कियां इस कला को अपना कर बबूखी अपनी रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि ताइकांडो के प्रयोग से व्यक्ति को अपनी फिटनेस बनाने में भी बखूबी मदद मिलती है। कहा कि सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी संस्था छात्र-छात्राओं, महिलाओं को निरंतर सशक्त बनाने का काम कर रहा है। इस मौके पर एकेडमी के सदस्य को प्रदेश सरकार का खूब सूरत जीवान्त चित्र वाला एक बडा फोल्डर कलेण्डर भेट किया जिसमें प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थल का जिक्र है। इस मौके पर एकेडमी के सचिव मोहम्मद साजिद, फईम, नईम, बबली, रंगोली, दिव्या पाल, मोना, राहुल राजपूत, सुनीत श्रीवास्तव, वीरेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। एकेडमी के अध्यक्ष सीता पाल उर्फ शीतल व सचिव मोहम्मद साजिद ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा कहा कि ये संस्था के लिए गर्व की बात है। इससे सभी छात्रायें व जनपदवासी प्रेरणाश्रोत रहेंगे।