Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सलेमपुर के ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

सलेमपुर के ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

जर्जर संपर्क मार्ग का निर्माण न कराए जाने से नाराज हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। हर बार चुनाव से पहले वोट मांगने दर-दर पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों ने जीतने के बाद गांव की ओर मुड़कर भी नहीं देखा। जन प्रतिनिधियों की बेरुखी के चलते ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। जर्जर संपर्क मार्ग का निर्माण न कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने अब लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
तहसील से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित गांव सलेमपुर नगला खार में विगत कई वर्षाे से संपर्क मार्ग जर्जर हालत में है। जरा सी बरसात होने पर जलभराव हो जाता है। सड़क के नाम पर मात्र गिट्टी पत्थर ही रह गए हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों का इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो रहा है। बुधवार को ग्रामीण एकजुट होकर सड़क पर आ गए और केन्द्र व प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जन प्रतिनिधियों ने इस गांव से दूरी बना ली है। चुनाव के समय तो सभी आते हैं लेकिन जीतने के बाद कोई सुध लेने नहीं आता। बरसात शुरू होने वाली हैं। ऐसे में इस सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा होगी। ग्रामीण अब इससे अधिक नहीं सहेंगे। रोड नहीं तो वोट नहीं की नीति अपनाएंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बृजेश यादव, अनिल कुमार, दुर्गेश कुमार, कमल सिंह, भंवर सिंह, सुंदरवीर सिंह, सतेन्द्र यादव, सुनील यादव, हरी सिंह, हरिओम यादव, श्रीकांत, रामवीर सिंह, राजन सिंह, वेदप्रकाश खजान सिंह, राजदेव सिंह, महेन्द्र सिंह आदि हैं।