लाइनपार क्षेत्र के नगला झम्मन का मामला
टूंडला, जन सामना संवाददाता। लाइनपार क्षेत्र में टीवी की जांच करने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता कर दी। मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सक्रिय टीवी रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत टीम घर-घर जाकर टीवी के मरीजों की जांच कर रही है। बुधवार को तीन सदस्यीय टीम लाइनपार क्षेत्र के नगला झम्मन पहुंची। जहां टीम द्वारा घर-घर जाकर मरीजों की जांच की जा रही थी। आरोप है कि तभी मनोज और उसके साथ अन्य लोगों ने टीम में शामिल विनीता नामक महिला से अभद्रता कर दी। इसका टीम में शामिल अन्य सदस्यों ने विरोध किया तो उनसे भी अभद्रता कर दी। मामला बढ़ता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और टीम बिना जांच किए वापस लौट आई। टीम में शामिल पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ. संजीव वर्मा को पूरे मामले से अवगत कराया। इस मामले में अधीक्षक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जानकारी करने पर पता चला है कि टीम में शामिल महिला का कोई पारिवारिक मामला है। इसकी वजह से कहासुनी हुई थी। अभी मैं मीटिंग में हूं। मौके पर जाकर विरोध करने वालों से बात की जाएगी।