कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर करीब ढाई घंटा हुई तेज बारिश ने कस्बे में नागरिकों के लिए मुसीबत पैदा कर दी ।भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को जहां तेज बारिश ने राहत पहुंचाई वही चोक नालों व नालियों के कारण कस्बे के विभिन्न मार्गो गलियों मुख्य मार्गों में जलभराव हो गया। सड़कों में भरा पानी घरों और दुकानों के अंदर समा गया ।जिससे घर गृहस्थी व दुकानों में रखा सामान भीगने से खराब हो गया। जलभराव से रास्तों में कीचड़ की वजह से स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चों के लिए मुसीबत बनी उनके जूते मोजे ड्रेस बस्ते खराब हो गए। रोडवेज बस स्टैंड बाजीगर मोहल्ला दलित बस्ती आदि कई स्थानों पर नागरिकों को जलभराव व कीचड़ के कारण मुसीबत का सामना करना पड़ा कस्बा वासियों का कहना है कि अभी ढाई घंटे की बारिश में जब यह हाल है तो अगर ज्यादा समय के लिए बारिश हो गई तो आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो जाएगा। कई वर्षों से लगातार ठेकेदारों द्वारा नाले नालियों की सफाई ठीक से ना करवाने के कारण थोड़ी सी बारिश भी स्थानीय नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है। लोग भीषण गर्मी से राहत के लिए बरसात की दुआ करते हैं और बारिश होने पर जलभराव से बचने के लिए बारिश बंद होने की दुआ करते हैं।