Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम के स्टेनो ने काम करने के लिए मांगी रिश्वत, बातचीत हुई कैमरे में कैद

एसडीएम के स्टेनो ने काम करने के लिए मांगी रिश्वत, बातचीत हुई कैमरे में कैद

शिकोहाबाद एसडीएम के स्टेनो की करतूत, वीडियो हुआ वायरल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकारी तंत्र में रिश्वतखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एंटी करप्शन लागू होने के बाद भी सरकारी विभागों में बाबू व अन्य कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। रिश्वत लेने के मामले में अब तक कई लोगों के विरूद्ध कार्रवाई हो चुकी है। टीम ने रिश्वत लेते हुए कई लोगों को पकडा है। इसके बाद भी रिश्वत खोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है।
शिकोहाबाद एसडीएम के कार्यालय में स्टेनो के पद पर तैनात राम आसरे के पास एक व्यक्ति अपना काम कराने के लिए आया था। आरोप है कि स्टेनो ने काम करने के एवज में एक हजार रूपए की मांग की। काम कराने के लिए पीडित द्वारा 900 रूपए दे दिए गए और स्टेनो ने 100 रूपए और देने की बात कही। दोनों के बीच में हुई पूरी बात मोबाइल में रिकार्ड हो गई। स्टेनो ने नौ नोट गिनकर रखे और 100 रूपए और दिने जाने की बात कही। जब पीड़ित ने 100 रूपए देने से मना किया तो स्टेनो 100 रूपए देने के लिए और दबाव बनाने लगा। बाद में पीड़ित ने अपने दिए गए रूपए वापस करने की बात कही। वीडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि पीड़ित अधिक रूपए न दे पाने की बात कह रहा है। सरकारी विभागों में एंटी करप्शन का शिंकजा है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एंटी करप्शन की टीम ने स्वास्थ्य विभाग का बाबू, रेलवे कर्मचारी और पुलिस कर्मियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकडा है। इस मामले में डीएम नेहा शर्मा का कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलेगी तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।