कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शहर के हाई स्प्रिटज लॉज मे महिलाओं ने अपना हुनर दिखाया और अपनी प्रतिभा का प्रदशर्न किया इस इवेंट आर्गनाइजर अर्चना तोमर व तुषार धालीवाल है प्रतिभागियो ने बताया कि यह एक से प्लेटफार्म है जहाँ एक से बड़ के एक टेलेंट दिखा कर आगे चल कर हम अपना नाम बना सकती हूँ शहर की महिलाओं का उत्साह देखते ही बना रहा था। सैकड़ो की भीड़ एवं तालियों से गड़गड़ाहट से हॉल गूँज रहा था डायरेक्टर ऑफ नेहा जायसवाल कोरियोग्राफर ने बताय कि कानपुर शहर मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 को आयोजन पहिली कराया जा रहा है। जिसमे पहले राउण्ड में इंट्रोडक्शन दूसरे राउंड मे वॉक तीसरे मे अपना- अपना टैलेंट दिखाया शो के अर्गनाइजर अर्चना तोमर व तुषार धालीवाल ने बताया कि भारतवर्ष के विभिन्न शहरों में आडिशन करये जा रहे है हर शहर से पाँच प्रतिभगयो को सम्मानित किया जयेगा जिसका ग्राउंड फाइनल मुंबई में कराया जाएगा जिसने मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 को चुना जायेगा कानपुर आडिशन में जज की भूमिका ने सुप्रसिद्ध एक्टर प्रधुम्य अवस्थी, अर्चना तोमर, तुषार धालीवाल एवं रजत श्री फाउंडेशन की महामंत्री दीप्ति सिंह उपस्थित रही जो कि उचित एवं सही निर्णायक मण्डल के रूप में सुप्रसिद्ध है कानपुर का ऑडिशन रजत श्री फाउंडेशन के तत्वधान में कराया जा रहा है जिसके अध्यक्ष अरविंद सिंह जी अरविंद जी ने सभी आए हुए अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया एवं भविष्य में और भी अच्छे आयोजनों को कराने का विश्वास दिलाया व बताया कि हर महिला का सपना होता है कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा बने इस तरह की सोच महिला के छुपे हुए टैलेन्ट को बहार निकलने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म देता है।