हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये अलीगढ़ मण्डल के पुलिस उपमहानिरीक्षक डा. प्रीतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, कोतवाली प्रभारी सदर जेएस पवार, सिकन्द्राराऊ कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा, एसओजी प्रभारी महेशचंद्र, एस.आई. घनेन्द्र शर्मा, कांस्टेबिल संजीव कुमार, सोमवीर व राहुल कुमार का जनपद के उद्योगपति व व्यापारियों द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। जबकि डीआईजी अलीगढ मंडल डा. प्रीतेन्द्र सिंह को उद्योगपति व व्यापारियों ने फूल मालाओं से लादने के साथ-साथ शाॅल ओढाकर व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।
अलीगढ रोड स्थित श्रीजी फार्म हाउस में गुरूवार की रात आयोजित सम्मान समारोह में मंचासीन उद्योगपति श्रीकृष्ण खेतान, हरदुआगंज के उद्योगपति प्रवीन अग्रवाल, देवेन्द्र मोहता, अभय गर्ग, प्रदीप गोयल, संचालन कर रहे उद्योगपति एवं खत्री महासभा के आजीवन अध्यक्ष श्रीकृष्ण अरोरा काके बाबू, उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, कैलाश नाथ खंडेलवाल, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, मनोज अग्रवाल राया वाले, अशोक कपूर, हरीश शर्मा एड., चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, पदम अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने डीआईजी व एसपी की कार्यशैली की सराहना की। डीआईजी के समक्ष मनोज अग्रवाल राया वालों ने पूर्व की भांति स्पेशल पुलिस आॅफिसर बनाये जाने, भोलानाथ अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने जाम की समस्या के समाधान के लिए दोनों रेलवे क्राॅसिंग पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कराये जाने तथा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस तत्काल कार्यवाही कर सके इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की घोषणा की।
डीआईजी अलीगढ डा. प्रीतेन्द्र सिंह ने हाथरस के उद्योगपति और व्यापारियों द्वारा किये गये सम्मान की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें विदाई में तो इतनी मालाएं पहनने को मिली हैं लेकिन स्वागत में कभी इतनी मालाएं नहीं पहनायी गईं। उन्होंने यहां आकर ही पता चला है कि व्यापार के क्षेत्र में कानपुर के बाद हाथरस का नाम लिया जाता था। हो सकता है कि पूर्व की सरकारों, एडमिनिस्ट्रेशन, प्राकृतिक बदलाव और स्थित के चलते बदलाव आ गया हो, लेकिन यहां के उद्योगपति और व्यापारियों के अंदर विल पावर है। नया उद्योग लगाना और नये ब्रांड को लांच करना कोई मामूली बात नहीं है। यहां के उ़द्योगपति देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अन्य उद्योगपतियों को टक्कर दे रहे हैं। हालांकि सरकार द्वारा उद्योगपति और व्यापारियों को तमाम सुविधाएं दी जाती हैं लेकिन अपने उद्योग को बढाने के लिए व्यापारी खुद अपना रास्ता तय कर लेते हैं। डीआईजी ने एसपी घुले सुशील चंद्रभान की सराहना की और कहा कि वह उनके साथ आगरा में काम कर चुके हैं व एसएसपी थे और सुशील चंद्रभान एसपी सिटी थे। गुडवर्क एसपी सिटी करते थे और उसका श्रेय उन्हें मिलता था। उन्होंने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा कैमरे लगवाये जाने की घोषणा का स्वागत किया।
एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि पुलिस अपनी ड्यूटी करती है लेकिन हाथरस के उद्योगपति और व्यापारी पुलिस के छोटे-छोटे कार्यांे की सराहना करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साह बढाते रहे हैं। पिछली बार पेट्रोल पम्प लूट में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही खुलासा कर जब 6 बदमाशों को पकडा था तब भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। एसपी ने बताया कि व्यापारियों के आग्रह पर ही उन्होंने सिकन्द्राराऊ, हसायन, मीतई, जलेसर सहित ऐसे स्थानांे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की थी जहां बदमाश रविवार को तगादा कर लौटने वाले व्यापारियों को भी लूट लिया करते थे। लेकिन अब लूट की घटनाओं पर अंकुश लग गया है।
स्वागत करने वालों में समाजसेवी तजवंत कालरा, प्रदीप बागला, सुरेश चंद्र आंधीवाल, उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, अभय गर्ग, राहुल चैधरी, विपिन अग्रवाल, माधव सिंघल, अशोक अग्रवाल जीके, गोविंद अग्रवाल, अशोक वाष्र्णेय रंग वाले, राम बिहारी अग्रवाल, विनोद मित्तल, संजीव मित्तल, वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती पौरूष, राकेश सेकसरिया, प्रमोद सलूजा, राकेश बंसल, आरसी नरूला, ओपी सलूजा, नवीन अरोरा, नवीन अग्रवाल, जीतेश लोहिया, अमित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अनिल मित्तल, अरूण गर्ग, गंगाशरण मैदा वाले, लाला बाबू चूरन वाले, शशांक अपना वाले, प्रदीप गोयल, मोहित अग्रवाल, रवि गोयल, गिर्राज किशोर गुप्ता गुड वाले, कपिल अग्रवाल, हीरेन्द्र वाष्र्णेय, रामकुमार अग्रवाल नमकीन वाले, रिषी बंसल, योगेन्द्र मोहता, विनय अग्रवाल, शैलेश दीक्षित, महेश वर्मा, रीतेश भार्गव, अरूण माहेश्वरी, संजीव शर्मा, निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू, पिन्टू अग्रवाल आदि तमाम व्यापारी व उद्योगपति मौजूद थे।