सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में पाॅलिथिन बंद अभियान के तहत एसडीएम अंजुम बी ने तहसीलदार ठाकुर प्रसाद के साथ कस्बा में छापेमारी की। जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई। आनन-फानन में दुकानदारों ने पाॅलिथिन बैगों को छिपाना शुरू कर दिया। बुधवार को एसडीएम व तहसीलदार तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों और अधिकारियो का काफिला जैसे ही बाजार में आया वैसे ही दुकानदारों में खलबली मच गई। दुकानदार दुकान छोडकर भागने लगे और कुछ दुकानदार ने दुकानेां के बाहर लटकी पाॅलिथिन बैगों को भीतर रखना शुरू कर दिया। एसडीएम ने कई लोगों के चालान भी काटे। समाचार लिखे जाने तक एसडीएम ने 22 लोगों के चालान काट दिए थे। साथ में उन्हें आगे से पाॅलिथिन न रखने की हिदायत दी थी। वहीं बाजार में पाॅलिथिन में सामान ले जा रहे ग्रामीणों को भी घर से थैला आदि लाने की हिदायत दी। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारी, अधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद थे।