कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अमान्य विद्यालयों के संचालन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में जो भी बिना मान्यता के विद्यालय संचालित है उनका बीडीओ, एसडीएम आदि निरीक्षण कर सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराकर कार्यवाही करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नोटिस लेने के बाद भी जिन विद्यालयों ने अमान्य कक्षाओं का संचालन बंद नही किया है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। डीआईओएस ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को संचालन बंद करने के संबंध में नोटिस जारी की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बन्द कराया जाना है जिसकी तैयारी समस्त संबंधी अधिकारी कर ले।
डीएम ने कहा कि किसी भी दशा में जिले में अमान्य विद्यालय संचालित नही होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन एसडीएम, बीडीओ ने अपने अपने क्षेत्रों की मान्यता वाले विद्यालयों की सूची नही उपलब्ध करायी है वे करा दे। उन्होने एसडीएम व बीडीओ से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों की मान्यता वाले विद्यालयों की सूची तत्काल उपलब्ध करा दे। उन्होंने बीडीओ, एसडीएम, बीएसए, एबीएसए आदि अधिकारी बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयों की सूची तैयार कर ले। इस कार्य में किसी भी दशा में लापरवाही नही होनी चाहिए। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, दीपाली कौशिक, राजीव राज, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, बीडीओ, तहसीलदार, एबीएसए आदि अधिकारी उपस्थित रहे।