Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक में सचिवों की हुई समीक्षा, शौचालय बनवाने में लाये प्रगति: डीएम

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक में सचिवों की हुई समीक्षा, शौचालय बनवाने में लाये प्रगति: डीएम

डीएम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जनपद को 15 सितंबर तक पूर्ण रूप से ओडीएफ कराना है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से ब्लाक बार समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगांे का शौचालय का पैसा नही मिला है उसे तत्काल दे दे तथा अपने अपने क्षेत्रों में सर्वे कर ले कि कितने शौचालय अभी बनने है जिससे कि गांव ओडीएफ हो सके। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में लगे है उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो हमें अवगत कराये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा पुनः समीक्षा की जायेगी यदि किसी ग्राम पंचायत सचिव का कार्य अधूरा पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव पूरी तैयारी के साथ आये आज की समीक्षा से ज्ञात हुआ है कि ग्राम सचिव पूरी तैयारी के साथ नही आये न अपने क्षेत्र के बारे में कोई जानकारी नही थी। उन्होंने कहा कि कोई बात बार बार न कहना पडे सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति सजग रहे व समय से कार्य सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि 2 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश के सभी जनपद शौच से मुक्त हो जाये। इस लिए सभी को युद्धस्तर पर कार्य करना पडेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, डीपीआरओ जिलास्तर के अधिकारियों को लगाया गया है जो ग्रामों में जाकर समीक्षा करते रहेंगे जहां कही शौचालय बनने में कोई दिक्कत आती है तो उसके हल कराये, अगर कहीं कोई बैंक मैनेजर चेक आदि में दिक्कत करता है तो मुझे अवगत कराये। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, बीडीओ, ग्राम पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।