कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा क्षेत्र के बर्रा-8 व वरूण बिहार के बीच हाई टेंशन लाइन के नीचे बसी अवैध बस्ती में एक कच्ची मडैया की दीवार ढह गई, दीवार के मलवे में दबकर एक दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की नानी गम्भीर रूप से घायल हो गई जबकि मृतक बच्चे की बहन व मां भी घायल हो गईं।
यह जानकारी के अनुसार, कच्ची बस्ती में राहुल ड्राईवरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करता है। राहुल के साथ उसकी पत्नी गुंजा, बेटा जानसू (23माह) व सास पिन्की देवी रहते थे। कल से हो रही रिमझिम बरसात के कारण झोपड़ी की दीवारें नम हो गई नतीजन आज लगभग 4 बजे एक दीवार ढह गई। इस दौरान जानसू दीवार के मलवे में दब गया, उसकी मौत हो गई और गुंजा, पिन्की भी चपेट में आ गई जिससे गुंजा मामूली रूप से घायल हो गई जबकि पिन्की देवी गंभीररूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर पहुची बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार अमर सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल स्नेहहंस शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जायेगी।