Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरसात से भारी नुकसान खेत जलमग्न किसान परेशान

बरसात से भारी नुकसान खेत जलमग्न किसान परेशान

सासनी, जन सामना संवाददाता। तीन दिन से लगातार हुई बरसात के कारण किसानों का भारी नुकसान हो गया है। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरों ने अपनी जगह बना ली है। किसानों ने गांव सिंघर्र में जलभराव को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से जलभराव के कारण हुए नुकसान की भरपाई की मांग की ।
गांव सिंघर्र के किसानों ने भारतीय किसान संघ ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के निकट से गुजर रहे गंदे नाले पर जो पुल बनाया गया हैं वह कच्चे सीमेंट के पाइपों से बनाया गया हैं। जिसके कारण नाले में आ रही गंदगी इन पाईपों में रूक जाती हैं। उसके बाद थोडी बरसात होने पर गंदा नाला रूक जाता है और उसका पानी गांव में तथा खेतों में चढ जाता हैं। इस बार भी तीन दिन से हो रही बरसात के कारण पानी खेतों में होकर गांव की ओर राह बना रहा है। जलभराव के कारण निकटतम गांव सांदलपुर के खेतोें में भी लगाई गई बैंगन, धान, टिंडा, मिर्च, आदि की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पूर्व प्रधान कुंवर कन्हैया सिंह तोमर ने बताया कि कई बार सांसद और क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की मगर इस मामले में उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। किसानों का अरोप है कि केन्द्र सरकार को भी ग्रामीण किसान पत्र लिख चुके हैं मगर कोई समाधान नहीं हुआ। अब किसानों का हाल यह है कि फसल बर्वाद होने के कारण भुखमरी के कगार पर है। किसानों ने गांव में ही प्रदर्शन कर सरकार से मांग की कि गंदे नाले की समस्या से शीघ्र छुटकारा दिलाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी की वजह से फैली बीमारी के कारण गांव में राजेन्द्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, बहादुर सिंह, शिशुपाल सिंह तथा अन्य कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। इस दौरान सुभाष दीक्षित, संतोष शर्मा, मनोज तोमर, भोल सोलंकी, नामेन्द्र शर्मा, कोमल सिंह तोमर, रामबाबू प्रधान, हरप्रसाद शमा्र, राजेश शर्मा, इंदल सिंह, जयवीर सिंह राना, चंद्रपाल सिंह, विक्कू मौसा, वालो पंडित, बंशी शर्मा, आदि मौजूद थे।