कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम नंदना स्थित श्री राम प्राइवेट आईटीआई संस्थान के उद्घाटन अवसर पर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पूजन व अतिथिगणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिस में पहुंचे अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्थान के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरुण ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ एजुकेशन क्षेत्र का प्रमुख एजुकेशन ग्रुप है। इसके चेयरमैन व संस्थान के प्रबंधक एडवोकेट मनोज सिंह भदौरिया द्वारा बी०बी0ए, बी०सी०ए०, बी०एड०, बी०लिव., बीएससी (सीएस) आदि रोजगारपरक डिग्रियां व शिक्षा देकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बहुमूल्य तोहफा दिया जा रहा है। कालेज समिति अध्यक्ष विजयलक्ष्मी भदोरिया ने कहा कि श्री राम प्राइवेट आईटीआई द्वारा छात्र छात्राएं इलेक्ट्रीशियन फिटर ट्रेड में डिप्लोमा करके सरकारी सार्वजनिक और निजी उपक्रम में सुनहरे अवसर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं सिविल ड्राफ्ट्समैन ट्रेड से बिल्डिंग रोड हाईवे पाइपलाइन नल एवं सीवेज, स्कूल कालेज माल फ्लैट इत्यादि के नक्शे बनाने में सुनहरे अवसर प्राप्त कर अपने जीवन को सुंदर बनाने का काम कर सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद इंजीनियर विक्रम भदौरिया धर्मेंद्र भदोरिया पतारा ब्लॉक प्रमुख मीना संखवार ग्रामीण जिला महामंत्री भाजपा कमलेश त्रिवेदी जिला पंचायत सदस्य पूजा यादव प्रधान उदय नरेंद्र सचान आदि द्वारा संस्थान के प्रबंधक मनोज सिंह भदोरिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही शिक्षा की अलख के लिए तथा शिक्षा के उत्थान के साथ युवकों को रोजी-रोटी से जुड़ी ज्ञान परक रोजगार शिक्षा देने के लिए उनकी तारीफ की गई। उन्होंने कहा कि आईटीआई संस्थान खोले जाने से अब युवकों को इलेक्ट्रीशियन सिविल ड्राफ्ट्समैन व फिटर आदि डिप्लोमा के लिए अनंत जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा ।आए मेहमानों का श्री राम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन एडवोकेट मनोज सिंह भदौरिया व कॉलेज प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह ने आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण करके प्रदेश को ग्रीन एवं क्लीन बनाने का आव्हान भी किया गया है।