कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर हुई 2 घंटे की बारिश में कस्बे में जगह-जगह जलभराव हो गया सड़कों और गलियों में पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्राप्त विवरण के अनुसार नगर के चोक नाले नालियों के कारण जल निकासी नहीं हो पाती है। जिससे थोड़ी बारिश से ही कस्बे में जलभराव की विकट समस्या पैदा हो जाती है। आज दोपहर हुई 2 घंटे की बारिश से कस्बे के मोहल्ला आछीमोहाल, पश्चिमी नौबस्ता, पश्चिमी बसंत बिहार, शास्त्री नगर, कुष्मांडा नगर, कटरा, हाफिजपुर, जवाहर नगर, पूर्वी जवाहर नगर, तहसील के पीछे रोडवेज बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस रोड अशोकनगर स्टेशन रोड के आसपास गांधीनगर सहित कस्बे के तमाम स्थानों पर जलभराव हो गया। जिससे राहगीरों व नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जलभराव से जहां लोग परेशानी उठा रहे थे। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने सड़कों में भरे पानी में नहा कर वह खेल कूद कर अपना समय काटा सड़कों में भरा पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे घरों में रखा अनाज कपड़े बिस्तर व खाने-पीने की चीजें तथा घर गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया बारिश के चलते आछीमोहाल पश्चिमी निवासी चंदा कली अतुल कुमार आदि के मकानों की दीवारें गिर गई जिससे उनकी गृहस्ती दबकर बर्बाद हो गई कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पश्चिमी के सभासद राजेश कुमार व पास्टर जगराम सिंह ने बताया कि नगर पालिका द्वारा सफाई के उठाए गए ठेके में ठेकेदार द्वारा खानापूरी करके छोड़ दी गई है। नालों में भरा सिल्ट कूड़ा करकट के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है। नालों में कूड़ा करकट भरे होने के कारण जहां पानी नहीं निकल पाता है। वहीं नगर का पानी सड़कों गलियों और लोगों के मकानों में भर रहा है। जिससे भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बारिश के पहले उठाए गए नाला सफाई ठेके में की गई अनियमितता का खामियाजा स्थानीय लोगों को भरना पड़ रहा है।