Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने के लिए ब्लॉक सभागार में बैठक

ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने के लिए ब्लॉक सभागार में बैठक

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में आज अपराहन विकास खंड अधिकारी गंगाराम यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं सेक्टर प्रभारियों को ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। बीडीओ गंगाराम यादव ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 15 सितंबर तक हर हाल में समस्त ग्राम पंचायतों के शौचालय मानक के अनुरूप बन जाना चाहिए। मानक के विपरीत शौचालय निर्माण होने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। और उनसे सरकारी धन की वसूली भी की जाएगी। बी.डी.ओ. गंगाराम यादव ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए अपनी आदत में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिएहै। ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने उन्हें खुले में शौच मुक्त करने के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयास के लिए ग्राम प्रधानों की विकास खंड अधिकारी गंगाराम यादव, एडीओ पंचायत अभिषेक सिंह ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विमल सचान आदर्श पराशर, रविंद्र कुमार कुशवाहा आलोक सिंह राणा विवेक कटियार आदि द्वारा सराहना की गई। ज्ञात हो कि शासन के निर्देश पर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए अधिकारी जी जान से समय से पहले ग्राम पंचायतों को ओडीएफ किए जाने की तैयारी कर रहे हैं जिस की मानीटरिंग के लिए खंड विकास अधिकारी गंगाराम यादव मातहत कर्मचारियों के साथ निर्माणाधीन शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवासों को देखने मौके पर जा रहे हैं और उनका निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं।