कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिरण द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह के तृतीय बृहस्पतिवार को 10 से 12 बजे तक प्राधिकरण दिवस में आवंटियों की समस्याएं सुनी गई।
केडीए सचिव केपी सिंह ने प्राधिकरण दिवस में संम्पत्ति, मानचित्र, प्रवर्तन, कब्जा, फ्री होल्ड एवं नामान्तरण आदि से जुड़े 45 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 7 आवेदनों को मौके पर ही निपटा दिया गया, शेष का समय से निस्तारण के लिए सम्बधित लिपिक को निर्देशित किया।
प्राधिकरण दिवस में मुख्य रूप से वित्त नियंत्रक वीके लाल, अधीक्षण अभियंता एस के नागर एवं डी सी श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव केके सिंह, विशेष कार्याधिकारी अंजुलता एवं रेनू पाठक अधि. अभि. आशु मित्तल, मुकेश अग्रवाल, आरआर पी सिंह एवं अतुल मिश्रा, अनु सचिव केसीएम सिंह, रामनरेश शुक्ला, तहसीलदार आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव, प्रदीम रमन, व्यास नारायण सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।