हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के 93 साल की उम्र में कल निधन हो जाने से जहां पूरे देश में भारी शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं हर कोई अटलजी को याद करते हुये गम में डूबा है और उन्हें जगह-जगह श्रद्धांजलि दी जा रही हैं।
भारत रत्न अटलजी के निधन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ वीर सावरकर शाखा द्वारा कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित बाराही देवी मंदिर पर शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गईं। शोकसभा में यशपाल भाटिया, डा. यू. एस. गौड़, जुगनू यादव, मनीष, भानू, विजय वर्मा, पंकज, मनोज, विवेक, गोविन्द, मयंक आदि स्वयं सेवक मौजूद थे।
सेठ हरचरनदास गल्र्स इण्टर कालेज की शोकसभा कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा एड. की अध्यक्षता में हुई। शोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठतम नेता भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी के देहान्त पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गईं और श्री वाजपेयी के निधन को राष्ट्र की अपूर्तिनीय क्षति बताया। शोकसभा में प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, प्रधानाचार्या आदि उपस्थित थे। श्री वाजपेयी के निधन पर दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने हेतु 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्री वाजपेयी जी के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक में सम्मिलित होते हुये उनके सम्मान में 17 अगस्त से 19 अगस्त तक विद्यालय में अवकाश रहेगा।
गुरूद्वारा श्री गुरू नानक दरबार पर एक शोकसभा की गई जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के देहांत पर गुरूद्वारे के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी हरपाल सिंह द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए गुरू महाराज से अरदास की गई। इस शोक में गुरूद्वारे के अध्यक्ष तजवंत कालरा, गुलशन सूरी ने भी शोक व्यक्त किया और समाज के सभी सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
परमपिता परमेश्वर से श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा को शांति व शोक संतृप्त परिवार को इस दुख की घडी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
सभा में तजवंत कालरा, गुलशन सूरी, स. त्रिलोचन सिंह, चमेल सिंह, रणजीत सिंह, स. हरवंश सिंह, राजेन्द्र सिंह, श्याम बग्गा, नवीन अरोरा, हरीश आहूजा, राजकुमार चावला, हैप्पी, रामकुमार, केशव, अरूण, जयप्रकाश, सुभाष अरोरा, अश्वनी सूरी, स. पन्ना सिंह, स. रविन्द्र सिंह सासनी, नरेन्द्र ग्रोवर, बल्ले भाई, स. शेर सिंह सभी सदस्य उपस्थित थे।
कांशीराम कालौनी वैलफेयर सोसायटी की एक बैठक हुई जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न के निधन पर कैंडल जलाकर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब भारत देश में ऐसा बेटा नहीं होगा जो वाजपेयी जी की कमी पूरी हो सके। श्री वाजपेयी जी एक सच्चे भारत भक्त और साफ स्वच्छ रहे। आज भारतीय जनता पार्टी खडी है वो इनकी देन है।
बैठक में महेश चन्द्र वर्मा, हरस्वरूप माहौर, योगेन्द्र कुमार, अजय कुमार, बाबूलाल अम्बेडकर, जयप्रकाश सैनी, मुकेश वर्मा, उदयवीर सिंह, कमल सिंह, रामपाल सिंह, अरविन्द्र, गोपाल, रामेश्वर गौड फरियाद, सुरेशचन्द्र आदि थे।
सेठ फूलचन्द बागला (पी0जी0) कालेज के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की श्रद्धांजलि सभा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर आहूत की गई। शोकसभा में महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने शोक सन्देश को पढ़कर सुनाया तथा श्री वाजपेयीजी के व्यक्तित्व के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाजपेयी जी का देश के लिए जो योगदान है वह हमेशा याद किया जायेगा तथा वे अपने यश शरीर से सृष्टि पर्यन्त हमारे बीच रहेंगे।
महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डा. चन्द्रशेखर रावल ने कहा कि पूज्य अटल जी जैसे प्रखर राष्ट्रवादी नेता यदा-कदा ही आते हैं जो अपने विरोधियों में भी एक सकारात्मक छवि प्रस्तुत करते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी के आदर्शों पर चलकर भारत को और अधिक ऊँचाइयों पर ले जाया जा सकता है। इसी मायने में वे हमारे लिये युगपुरुष हैं।
महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक शीलेन्द्र कुमार शर्मा ने श्री वाजपेयी जी के योगदान पर चर्चा करते हुए उनके निधन को देश के लिये एक अपूर्णनीय क्षति बताया। श्रद्धांजलि सभा में डा. कौशलेशसिंह, डा. सन्ध्या कुमारी, अरूण कुमार गुप्ता, राजीव अग्रवाल, कुलप्रकाश शर्मा, श्रीमती नीतू नागपाल, श्रीमती रेखा रानी शर्मा, मुकेष कुमार पाठक, यतीश नगाइच, उमेशचन्द्र उपाध्याय, नीकेश शर्मा, देव पंडित, अजब सिंह, रिषी अग्रवाल आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
मथुरा रोड स्थित लाॅर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में भारतीय राजनीति के पुरोधा, अजातशत्रु की उपाधि से समलंकृत अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी गई। प्रबंधक देवेंद्र उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने वाजपेयी जी के छविचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रबंधक देवेंद्र उपाध्याय ने कहा कि युगपुरुष वाजपेयी जी विलक्षण प्रतिभा और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से राजनीतिक जगत एवं साहित्य जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है। प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने कहा कि भारतीय राजनीति को शुचिता की पराकाष्ठा पर पहुँचाने में भारत रत्न वाजपेयी जी का अहम योगदान है। वे ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी, मुखर कवि एवं तेजस्वी राजनेता थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में परमाणु परीक्षण कराकर भारत की शक्ति का लोहा विश्व पटल पर स्थापित किया। आज हम सब अपने प्रिय राजनेता को अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह इस पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। श्रद्धांजलि सभा में गोविंद उपाध्याय, अरविंद पाठक, जिनेन्द्र वशिष्ठ, दुष्यंत उपाध्याय, मनोज शर्मा, उदित माहेश्वरी, प्रशांत शर्मा, श्रवण वर्मा, अश्विनी भारद्वाज, रतन समाधिया, स्वतंत्र भारद्वाज, तरुण वाष्र्णेय, विपिन शर्मा आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।