⇒पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पिता-पुत्र के विरूद्ध दर्ज हआ मुकदमा
⇒डीएम ने छापामार कार्रवाई कर पकड़ा था करीब 200 लीटर डीजल
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। अवैध रूप से डीजल बिक्री के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने पिता-पुत्र के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीएम ने छापेमारी के दौरान करीब 200 लीटर डीजल बरामद किया था। आरोपितों द्वारा अवैध रूप से डीजल की बिक्री की जा रही थी।
गुरुवार को डीएम नेहा शर्मा ने थाना क्षेत्र के गांव नगला हंसी के निकट बंद पड़े होटल पर छापेमारी की थी। जहां करीब 200 मीटर डीजल पकड़ा गया था। मामले की जानकारी करने पर डीजल चोरी छिपे बेचा जा रहा था। मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए डीएम ने डीएसओ को निर्देशित किया था। मामले को लेकर पूर्ति निरीक्षक अरविंद सिंह ने रनवीर सिंह पुत्र स्व. प्यारेलाल और सतीश कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी नगला हंसी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि पिता-पुत्र के द्वारा फीरोजाबाद रोड से आने वाले टैंकरों से डीजल खरीदकर उसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। दोनों लंबे समय से तेल का अवैध कारोबार कर रहे थे।