Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 26 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक चलेगी सेना भर्ती रैली

26 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक चलेगी सेना भर्ती रैली

सेना के अधिकारियों संग बैठक करते जिला अधिकारी विजय विश्वास पन्त

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। 26 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली कानपुर में आयोजित की जायेगी। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त से सेना भर्ती रैली के अधिकारी भर्ती निदेशक कर्नल दीपक शर्मा ने जिला प्रशासन के सहयोग से रैली सम्पन्न कराने के लिए समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराने के लिए सम्बन्धित विभाग से बराबर सहयोग लेने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने रेल प्रशासन के अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में रेल पुलिस लगाने के निर्देश दिये। जिला अधिकारी ने जहां रैली स्थल है वहां से बसों रेलवे स्टेशन, बस अड्डे तक निरन्तर बस सेवा चालू करने के निर्देश एआरएम को दिया। साथ ही जिन जिलों की भर्ती होगी उस दिनांक को पर्याप्त मात्रा में सम्बन्धित जिले के एआरएम से कानपुर तक विशेष बसे चलाने के लिए भी निर्देशित किया। भर्ती रैली स्थल कैंट में भी बसें बराबर चलायी जायेंगी।
श्री दीपक शर्मा ने रैली स्थल की बैरिकेटिंग की कराने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को समय से बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए। कर्नल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए जिला अधिकारी से कहा ताकि आभ्यरती द्वारा दिये जाने वाले प्रमाण पत्रों की जांच की जा सके इस पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने भर्ती स्थल में सफाई, पेयजल व्यवस्था रखने के लिए कैंट बोर्डके अधिकारियों को निर्देशित किया और पर्याप्त मात्रा में ई टाॅयलेट की व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देशित किया ।