Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर कराया बाजार बंद

व्यापारियों ने प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर कराया बाजार बंद

मोटर साइकिलों पर जुलूस के रूप में निकले व्यापारी नेताओं दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर महानगर फिरोजाबाद में बाजार बंद कराया गया। व्यापार नेता प्रातः आठ बजे से शास्त्री मार्केट में एकत्रित हुये। जिलाध्यक्ष अनिल मैनेजर, महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में मोटरसाइकिलों से जुलूस के रूप में एकत्रित होकर शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर मार्केट, सदर बाजार में बंद कराने के लिये सक्रिय रहे।
सुबह से व्यापार मण्डल के नेता मोटर साईकिल रैली निकालकर बाजार में निकले और व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आहवान किया। वहीं जिन व्यापारियों की दुकानें खुली थी तो उन्होंने उनसे विनम्र निवेदन कर व्यापार मंडल का बाजार बंद में सहयोग करने की अपील की। व्यापारी नेता मोटर साईकिल रैली के रूप में जिला मुख्यालय पहुचे। उन्होंने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम मुख्यालय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के दौरान व्यापारी नेता पवन दीक्षित, मनोज गुप्ता, मुनव्वर खान, हरीशंकर अग्रवाल, मौहम्मद आरिफ, मान सिंह राठौर, आशीष अग्रवाल, संजीव उपाध्याय, पप्पन राठौर, नेमीचन्द्र कुशवाह, ओमप्रकाश राठौर, नरेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, अजीत राठौरिया, राहुल अग्रवाल, अभिषेक जैन, अजीत लहरी, अमित शर्मा पिंटू, पंकज चतुर्वेदी, इस्तयाक अहमद, अनुज यादव, संदीप शर्मा बाॅबी, सोनू सिंह, उज्जवल श्रीवास्तव, आमिर नवाज, समीर चैधरी, अनीस भाई आदि साथ रहे।