फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र नालबन्द चौराहा पर शव को सड़क पर रख कर लोगों ने जाम लगाया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद मामले का शान्त कराते हुए शव का अन्तिम संस्कार कराया।
विगत दिन रसूलपुर क्षेत्र शेख लतीफ निवासी 30 वर्षीय आमिर पुत्र शाहिद बिजली उपकरणों को सही करने का कार्य करता था। विगत दिन आमिर पास के ही मौहल्ले में किशन, शैलेश के घर पानी की मोटर खराब होने पर सही करने गया था। जहां किसी तरह करंट लगने से आमिर की मौत हो गयी। करंट लगने पर अचेत होने की हालत में जीवित होने की उम्मीद लेकर उक्त लोग जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसकी मृत होने की पुष्टि कर दी। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। मृतक के परिजनों ने आज सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद मुआबजे की माॅग करते हुए शव को घर के समीप लाकर मार्ग को जाम कर दिया। बाजार में जाम लगाने की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर अन्तिम संस्कार करने के लिए कबिस्तान ले गये। जहां परिजनों के द्वारा अन्तिम संस्कार करने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।