फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद के निर्देशानुसार जिला कारागार में बंदियों के लिये प्लीवार्गोनिंग, सोसायट इन जेल एवं साम्प्रदायिकता विषय पर विधिक साक्षरता-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान द्वारा जेल मैनुअल के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जेलर लाल प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि इस प्राधिकरण द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध करायी जाती है, अगर किसी बंदी के पास अधिवक्ता नहीं है तो वह अपना प्रार्थना पत्र भेजकर निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त करा सकते हैं। डिप्टी जेलर शैलेष प्रताप सिंह ने प्लीवार्गेनिंग के बारे में बंदियों को अवगत कराया। डिप्टी जेलर विजय कुमार पाण्डेय ने गिरफ्तारी और निरोध के बारे में बंदियों को अवगत कराया। पंकज द्विवेदी, नामिका अधिवक्ता ने अवगत कराया कि हम सभी को आपस में भाईचारे से रहना चाहिये। लियाकत अली एडवोकेट ने भी विचार रखे। इस अवसर पर डीआईजी कारागार प्रशासन संजीव त्रिपाठी ने भी प्रतिभाग किया तथा जेल में तकनीकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ फीता काटकर किया।