कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शादी अनुदान योजना की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना के तहत अनुनसूचित जाति जनजाति शादी अनुदान योजना के तहत कुल 2176 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मात्र 906 आवेदन स्वीकृत हुए हैं जबकि 1000 आवेदन अभी लम्बित हैं और कुल 270 आवेदन निरस्त किए गए है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग में कुल आवेदन 549 प्राप्त हुए जिसमें 215 स्वीकृत हुए व 98 निरस्त हुए, इसी प्रकार अल्पसंख्यक वर्ग में 416 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 208 स्वीकृत किये गये जिसमें 58 निरस्त हुए है। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्तर पर 2312 प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष 1052 आवेदन लम्बित मिले। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 15 दिन के अन्दर सत्यापन कराया जाये। डीएम ने समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें जिससे शादी अनुदान योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिल सकें। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचति जनजाति के व्यक्तियों के उत्पीड़न सम्बन्धी मामलों में जो भी सहायता राशि सरकार द्वारा अनुमन्य हो उसे तत्काल निर्गत करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी वी एन पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार आदि समिति के सदस्यगण व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।