शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कल्याणपुर मार्ग पर शेखूपुर गांव के पास स्थित खाद एवं बीज की दुकान पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर गोलक के अंदर रखी नगदी पार कर दी। विरोध करने पर वृद्ध दुकान मालिक के सिर में लोहे की राड मारकर मरणासन्न कर दिया। घायल वृद्ध को परिजनों ने गंभीर हालत में उपचार हेतु कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद एवं शिवली कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम बुलाकर फिंगरप्रिंट लिए। घायल के पुत्र ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के रास्तपुर गांव निवासी अरविंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि शेखूपुर गांव के मोड़ के पास शिवली कल्याणपुर मार्ग के किनारे उसकी अरविंद खाद भंडार के नाम से दुकान है वहीं सामने इंटरलॉकिंग इन ईटों के बनाने का कारखाना भी है। दुकान पर उसके पिता गिरजा शंकर रात के समय सोते हैं। गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर खाद एवं बीज की दुकान के शटर का ताला तोड़ने लगे उसी समय पास में सो रहे उसके वृद्ध पिता गिरजा शंकर जग गए तो बदमाशों ने चारपाई पर ही उनको दबोच लिया और उनके सिर पर लोहे की रात से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश दुकान के अंदर रखी गोलक में रखे रुपए लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद वैजनाथ एवं शिवली कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना का बारीकी से निरीक्षण कर परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की तथा फॉरेंसिक टीम बुलाकर दुकान के अंदर रखे सामान एवं गोला से फिंगरप्रिंट लिए गए। शिवली कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।